भिवाड़ी शहर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मैं आने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बढ़ रहे औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-8 से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित होने एवं दिल्ली और जयपुर से बेहतर कनेक्टिविटी होने की वजह से रहने एवं निवेश के लिए आदर्श स्थान है लगभग 250 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले भिवाड़ी परिसर में 7 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र जैसे टपूकडा, चौपानकी ,कहरानी, पथरेड़ी,खुशखेड़ा ,सलारपुर ,कारोली एवं भिवाड़ी प्रमुख औद्योगिक केंद्र हैं। दिल्ली से निकटता और ३००० से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों के कारण भिवाड़ी को आज एक प्रमुख विकसित औद्योगिक टाउनशिप के रूप में उत्तर भारत में पहचान है

भिवाड़ी, NH-8 और दिल्ली-जयपुर विकास गलियारे के मध्य में होने की कारण एवं दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (DMIC),रैपिड रेल से कनेक्टिविटी की प्रस्तावित योजना और अपेक्षाकृत कम बजट क़े घर उपल्ध होने की कारन भविष्य के महानगर के रूप में देखा जाता है

परियोजना की विशेषताएं

  • पूर्णतः सुरक्षित टाउनशिप

  • सभी स्वीकृतियां प्राप्त

  • टपूकड़ा - रेवाड़ी मेगा हाईवे पर स्थित

  • परिसर में आकर्षक मंदिर

  • ग्राहकों की सुविधा के लिए कमर्शियल काम्प्लेक्स

  • चौड़ी सड़कें

  • खुले पार्क

  • सामुदायिक भवन

Floor Plan

Site Plan

Location Map

Ongoing Project

Delivered Project

Satyam Vatika (Commencement 2017 - Handover 2021)

Actual Image

मूल्य सूची (Price List)

1 BHK

  • क्षेत्रफल (वर्ग फुट)
    350
  • बिक्री मूल्य
    6,99,000 लाख

2 BHK

  • क्षेत्रफल (वर्ग फुट)
    550
  • बिक्री मूल्य
    11,50,000 लाख

COMMERCIAL SHOP (Type D)

  • क्षेत्रफल (वर्ग फुट)
    200
  • बिक्री मूल्य
    12,00,000 लाख

अंतिम तिथि

14 September,2024

भुगतान का तरीका

क्र. भुगतान के चरण भुगतान प्रतिशत में
1. आवटंन के समय फ्लैट की कीमत का 10%
2. आवंटन के 30 दिनों के भीतर फ्लैट की कीमत का 10%
3. निर्माण कार्य आरम्भ होने पर फ्लैट की कीमत का 15%
4. भूतल की छत डलने पर फ्लैट की कीमत का 10%
5. प्रथम तल की छत डलने पर फ्लैट की कीमत का 10%
6. द्वितीय तल की छत डलने पर फ्लैट की कीमत का 10%
7. तृतीय तल की छत डलने पर फ्लैट की कीमत का 15%
8. ईंट कार्य पूर्ण होने पर फ्लैट की लागत का 10%
9. फर्श (टाइल्स) का कार्य पूर्ण होने पर फ्लैट की लागत का 5%
10. कब्जा दिये जाने के समय फ्लैट की लागत का 5%
आवेदन की पात्रता
  • आवेदन कर्ता का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।आवेदन की तिथि को आवेदक का वयस्क होना अर्थात कम से कम 18 वर्ष की आयु को पूर्ण होना अनिवार्य है।
  • पात्रता के सभी शर्तों एवं मानदंडों को पूर्ण करने वाले योग्य आवेदन कर्ता पति/पत्नि व परिवार के अन्य सदस्य आवंटन हेतु अलग अलग आवेदन कर सकते हैं बशर्ते कि, एक से अधिक के सफल होने की दशा में भवन का आवंटन किसी एक के नाम किया जायेगा।
  • आवेदन कर्ता का किसी भी बैंक में बचत खाता का होना आवश्यक है एवं आवेदन पत्र में बैंक खाता संख्या व आई.एफ.एस. सी. कोड का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है, ताकि असफल आवेदकों का पंजीकरण राशि वापस किया जा सके, अन्यथा पंजीकरण राशि आवेदक के खाते में वापस नहीं आने का जिम्मेदार आवेदक स्वयं होगा होगी। सफल आवेदकों को पंजीकरण राशि वापिस नहीं की जावेगी।
  • पात्रता की शर्तों एवं योग्यताओं के मानदंड को पूर्ण न करने की दशा में या अपूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन स्थिति में विकासकर्ता किसी भी ऐसे आवेदन को, आवेदक को बिना किसी सूचना के निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
आवेदन कैसे करें
  • आवेदन कर्ता पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को पंजीयन राशि के चैक/डिमांड ड्राफ्ट एवं आधार/पैनकार्ड की प्रतिलिपि के साथ संस्था के कार्यालय पर जमा करा सकते है | इ संबंध में किसी भी जानकारी हेतु इस नम्बर (8905988601) पर संपर्क कर सकते है | पंजीयन राशि चैक/ डिमांड ड्राफ्ट द्वारा जो कि सत्यम हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रा. लि. (Satyam Housing Project Pvt. Ltd.) के पक्ष में हो तथा भिवाड़ी में देय हो, मान्य होगा।
  • आवेदन कर्ता ऑनलाइन माध्यम से भी इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकता है जिसके लिए उसे इस हेतु प्रोजेक्ट की वेबसाइट https://satyamgreens.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा | इस संबंध में किसी भी जानकारी हेतु इस नंबर (8905988601) पर संपर्क कर सकते है|
  • आवेदन पत्र आवेदक द्वारा ही हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है, आवेदक के अक्ष होने की दशा में आवेदन वैधानिक संरक्षक प्रतिनिधि के माध्यम से भी किया जा सकता है।
  • किसी भी सशर्त आवेदन को या अपूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को आवेदक को बिना कोई कारण बताये निरस्त या अस्वीकार कर दिया जायेगा।
आवंटन का तरीका
  • आवंटन हेतु कम्प्यूटर के माध्यम से ड्रा द्वारा आवंटियों (अलॉटी) का चयन किया जायेगा। सफल आवेदकों की सूची उपरोक्त से कार्यालयों के मुख्य सूचना पटल पर उपलब्ध होगी।
  • सफल आवेदकों को स्वागत एवं आवंटन पत्र पंजीयन डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित किया जायेगा।
  • आवेदकों को भवन की कुल कीमत की 10% राशि आवंटन की तिथि के दिन DD के माध्यम से लेकर आना होगा | सफल आवंटन की स्थिति में उन्हें उसी समय जमा करना होगा |
आवेदन पत्र जमा कराने का स्थान
  • कार्यालय सत्यम हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रा. लि., पावर ग्रिड के सामने, अलवर बाईपास रोड़, भिवाड़ी (राजस्थान)
  • निर्माण स्थल राबड़का, टपुकड़ा रेवाड़ी मेगा हाईवे ग्रेटर भिवाड़ी, नियर होण्डा कार प्लांट खुशखेड़ा भिवाड़ी
अन्य महत्वपूर्ण शर्तें
  • आवंटी को लीज डीड पंजीयन का खर्च स्वयं वहन करना होगा तथा उसके पश्चात् ही भवन का भौतिक कब्जा सुपुर्द किया जायेगा।
  • किसी भी प्रकार का कर या शुल्क अगर केन्द्र या राज्य सरकार को देय है तो इसकी समस्त उत्तदायित्व आवंटी का होगा। किसी भी प्रकार के कानूनी विवाद की दशा में न्यायिक क्षेत्राधिकार भिवाड़ी होगा।