मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2022
Overview
Ongoing Project
Completed project
Site Plan
Location Map
Pricelist
Payment Plan
Apply Now
Overview
Ongoing Project
Completed project
Site Plan
Location Map
Pricelist
Payment Plan
Apply Now
पात्रता और शर्ते
1. योजना
(i) मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015 के तहत निजी विकासकर्तSatyam Housing Project Private Limited & Jan Aawas Projects के राजस्थान राज्य सरकार के साथ अनुबंध के तहत फ्लैट्स भिवाड़ी (दिल्ली, एन.सी.आर.) में टपूकड़ा- रेवाड़ी मेगा हाईवे पर बनाए जा रहे हैं इस योजना में.1, 2 BHK फ्लैट हेतु आवेदनपत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
(ii) फ्लैद्स का विवरण
फ्लैट का प्रकार
क्षेत्रफल स्क्वेयर फीट में
नेट मूल्य
रजिस्ट्रेशन
1 BHK
350 वर्ग फुट
6,99,000 लाख
3100/-
2 BHK
550 वर्ग फुट
11,50,000 लाख
5100/-
Commercial shop
200 वर्ग फुट
12,00,000 लाख
7100/-
2. पात्रता
(i) आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
(ii) आवेदक को वयस्क होना चाहिए अर्थात आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि को आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
(iii) आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना अनिवार्य है, एवं आवेदन पत्र में उसका विवरण अवश्य भरें | यह माना जाता है कि बैंक ने ऐसे खातों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के *KYC* मानकों का पालन किया है। सफल आवेदक का पंजीकरण शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा |
(iv) परिवार से अभिप्राय पति / पत्नी और आश्रित संबंधियों से है।
(v) पात्रता की शर्ते पूरा करने पर पति / पत्नी दोनों अलग-अलग इस शर्त पर फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं कि दोनों के सफल होने पर केवल एक को ही फ्लैट आवंटित किया जाएगा।
आवेदक सही खाता संख्या अंकित करें तथा इस खाते को आवंटन / रिफण्ड प्राप्त होने तक बन्द न करावें | लॉटरी में असफल रहने पर यह सूचना आपके रिफण्ड को शीघ्र लौटाने मे सहायक होगी |
3. आवेदन कैसे करें -
इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन हमारी वेबसाइट https://satyamgreens.com/ पर जा कर कर सकते है या आवेदन पत्र हमारे चुनिंदा विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध है | आवेदन पत्र हमारे विक्रय प्रतिनिधि से या विक्रय केन्द्र से रू 100/- राशि देकर प्राप्त किये जा सकते है।
आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर निम्नानुसार पंजीकरण राशि का चैक या डी.डी. के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ हमारे विक्रय प्रतिनिधि याविक्रय केंद्र में जमा करवायें | पंजीकरण राशि का चैक या डी.डी. “Satyam Housing Project Private Limited” के नाम से देय होगा | इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन राशि जमा करा कर भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है | पंजीकरण राशि या अन्य कोई भी राशि नगद में स्वीकार नहीं की जायेगी |
1,2, BHK & Commercial Shopफ्लैट हेतु पंजीयनशुल्क ₹3100 / ₹5100 / ₹71000 निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रेशन राशि, फ्लैट की कीमत के अतिरिक्त है।
आवंटन ड्रॉ के माध्यम से किया जायेगा।
ड्रॉ में असफल आवेदकों को उनकी पंजीयन राशि 10 से 15 दिवस के अन्दर उनके द्वारा दिये गये बैंक अकांउट में जमा करा दी जायेगी। इस हेतुनिदेशित किया जाता है कि आवेदक आवेदन पत्र में अपनी संर्पूण जानकारी एवं सही बैंक खाता अंकित करें तथा इस खाते को आवंटन / रिफण्ड प्राप्तहोने तक बन्द न करावें।
ड्रॉ में सफल आवंटन के पश्चात् आवंटन रद्द नहीं किया जावेगा | आवंटन रद्द कराने पर पंजीकरण राशि / जमा राशि जब्त हो जावेगी ।
ड्रॉ में सफल आवंटन के पश्चात आवंटी को ड्रॉ की तिथी पर भवन की 10% राशि का डिमांड ड्राफ्ट जो “Satyam Housing Project Private Limited & Jan Aawas Projects” के नाम पर देय होगी, तुरंत जमा करवानी होगी, अन्यथा उनका आवंटन निरस्त कर फ्लैट किसी अन्य हितग्राही को आवंटित कर दिया जाएगा।
किसी भी सशर्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा | अपूर्ण आवेदन पत्रों को आवेदक को बिना कोई कारण बताए सीधे ही अस्वीकार करदिया जाएगा |
ड्रॉ की तिथी से 30 दिनों के अंदर भवन क्रेता अनुबंध पत्र (ATS) रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य होगा।
भवन की कीमत के अतिरिक्त 1% GST शुल्क देय होगा I
4. आंवटन की प्रकिया
आवंटन ड्रा के माध्यम से स्थानीय निकाय के वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष निकला जायेगा।
पात्र आवेदकों को उपलब्ध प्लॉट्स के आधार पर ड्रा के माध्यम से आवंटन किया जायेगा।
5. आंवटन का परिणाम
सफल आवेदकों की सूची कार्यालयों के मुख्य सुचना पटल पर देखी जा सकती है।
ड्रॉ का परिणाम वेबसाइट https://satyamgreens.com/ पर देखा जा सकता है |
सफल आंवटियों को आंवटन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे तथा ड्रॉ का परिणाम देखने की पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी |
सफल आवंटियों के आवंटन की सूचना उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बर पर मेसेज द्वारा भी दी जाएगी | अतः अपना मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से अंकित करें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
मैंने नियम व शर्तें पढ़ ली हैं और वो मुझे स्वीकार हैं।
*
Continue
Application Form
×
Category of Registration
*
Select
1 BHK Type A
2 BHK Type B
Commercial Shops Type D
Payment Amount
*
Candidate First Name
*
Candidate Last Name
*
City
*
Identity Card
*
Select
Pan Card
Aadhaar Card
Enter Aadhaar or Pan Card Number
*
Mobile Number
*
Email ID
*